




देहरादून: यदि आप ऑफिस में काम करती हैं या फिर कॉलेज भी जाती हैं, तो आपको थोड़ा बहुत मेकअप करना आना चाहिए मेकअप करना कोई बुरी बात नहीं है क्योंकि यह आज के समय की जरूरत बन गया है मेकअप अगर सिंपल सा किया गया हो वह आपके लुक में चार चांद लगा सकता है




शालू राठी देहरादून में रहती है इनके दो बेटे है इन्हे कॉलेज टाइम में मॉडलिंग का शोक था इसी के साथ इन्होने अपने सपने को अपने जुनून के साथ पूरा किया शालू राठी ने मेकअप आर्टिस्ट बनने के बाद अपने सैलून की शुरुआत की और आज शालू राठी इस मुकाम पर है कि इनका स्टाइल स्टूडियो और यूनिसेक्स सैलून लाल पुल बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज औद्योगिक क्षेत्र देहरादून में है शालू राठी देहरादून में रह कर अपने हुनर का जलवा दिखा रही है अपनी लाइफ में बहुत मेहनत की इनकी कामयाबी के पीछे इनकी खुद की मेहनत है मेकअप कर अपने हुनर का जलवा शादी, पार्टी, शहर की वूमेन आदि के मेकअप कर दिखा रही है




शालू राठी के गुरु जी अरुण शर्मा ने हमेशा इन्हे आशीर्वाद देते हैं और इन्हे इसके लिए सहयोग करते हैं शालू राठी ने अपने सपनों को साकार किया अगर हौसले बुलंद हो तो सपने जरूर पूरे होते हैं इस बात का आदर्श बनना चाहती हैं शालू राठी अपना मुकाम हासिल कर अपना नाम रोशन कर रही है अपने सपनों को जुनून के साथ हासिल कर रही है



शालू राठी ने बताया कि आपके लुक को निखारने में एक अच्छे मेकअप के साथ सुंदर सी हेयरस्टाइल का भी होना जरूरी है। आपकी हेयरस्टाइल आपकी सीरत से मैच खाती हुई होनी चाहिए। आप चाहें तो बालों को ओपन, स्ट्रेस या फिर लाइट कर्ल कर सकती हैं। वैसे तो आजकल सॉफ्ट कर्ल्स लुक काफी ज्यादा ट्रेंड में छाया हुआ है।



शालू राठी बताती हैं कि कोई भी नया मेकअप करने की सोचती है तो खुद अपने ऊपर उस मेकअप को करके देखती हैं इन्हे खुद पर मेकअप करना काफी पसंद है और अपने ऊपर मेकअप नए अंदाज में मेकअप करती रहती हैं



शालू राठी ने बताया कि मेकअप चेहरे और चरित्र को बदलने में अपना जादुई असर डालता है मेकअप से जवान व्यक्ति को बूढ़ा, बूढ़े को जवान, सुंदर को बदसूरत, काले को गोरा आदि बनाया जा सकता है इसके साथ ही यह चेहरे के नैन-नक्श को भी बदलने का काम करता है मेकअप सिर्फ फिल्मी सितारों या मॉडल्स की ही जरूरत नहीं है दूसरी जगहों पर भी इसकी काफी मांग है शादियों के सीजन में इसकी भारी मांग रहती है वहीं स्कूल व कॉलेज में होने वाले कार्यक्रमों या स्टेज शो में भी मेकअप की काफी जरूरत होती है




शालू राठी ने बताया कि मेकअप करते वक्त सबसे खास बात यह है की लंबे समय तक खड़े रहकर काम करने की क्षमता, तरह-तरह के मेकअप और हेयरस्टाइल करना आना, पूरा लुक बदलने में दक्ष होना, इस्तेमाल में आने वाले उपकरणों और आसपास की जगह को साफ रखना, मेकअप सही प्रकार से रिमूव करना आना, बालों में लगाए जाने वाले सामान को संभालकर रखना, मेकअपअलग-अलग तरह के होते हैं।




(RIHAN ANSARI 9927141966)