नजीबाबाद। महाकाल भक्त मंडल द्वारा नगर के मौहल्ला मकबरा स्थित गीता भवन मंदिर के पास महाकाल भक्त मंडल के संस्थापक अभिनव अग्रवाल एडवोकेट के आवास पर ‘‘मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के इस शुभ अवसर पर सुंदरकांड का पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाकाल भक्त मंडल द्वारा भव्य राम दरबार सजाकर नवनिर्मित राम मंदिर में श्री रामलला के नवीन विग्रह की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ का उत्सव मनाया। आरती उपरांत सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। आकर्षक लाइटिंग के साथ आतिशबाजी भी की गई। पूजा अर्चना पंडित भोला शंकर शास्त्री द्वारा विधि विधान के साथ कराई गई। राजू पंजाबी, विक्रांत, लव कुश एवं आकाश भटनागर द्वारा भगवान राम एवं सभी देवी – देवताओं का गुणगान किया गया। भगवान राम, पवन पुत्र हनुमान एवं हर हर महादेव के जय घोष लगाए गए। पंडित चेतन शर्मा ने कहा कि आज का दिन इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। आज देश ही नहीं पूरा विश्व राम मय हो गया है। इस अवसर पर सौरभ कुमार, अभिनव अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, देवेंद्र प्रजापति, ऋषभ कुमार, अर्पित मेहरा, आकाश भटनागर, लक्ष्मण, रजत महिंद्रा, तरुण प्रजापति, सागर कुमार, अमित चौहान, प्रदीप कुमार, नवीन शर्मा, आयुष्मान चंद्रा, रंजन राजपूत, कुलदीप बिश्नोई, हर्ष शर्मा, हनी, तुषार अग्रवाल, पुलकित, उदित शर्मा, राजा आदि रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)