सतपुली में प्रियंका मित्तल और श्री गणेश रावत को समिति ने किया सम्मनित
कोटद्वार/पौड़ी। नयारघाटी क्षेत्र की दो प्रतिभाओ को डंडरियाल विकास व सामाजिक कल्याण समिति ने सम्मानित किया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष गोविंद डंडरियाल ने कहा कि दोनों प्रतिभाएं नयारघाटी क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही हैं। जिसे देखते समिति ने इन प्रतिभाओं को सम्मानित किया ताकि अपने कार्य को यह जारी रख सके और लोगों को इससे प्रेरणा मिलती रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सतपुली में जाबाज गणेश रावत और प्रियंका मित्तल को अवनी डेंटल क्लीनिक में अयोजित सम्मान समारोह में उनकी गायकी और लेखन के बेहतर प्रदर्शन करने पर सम्मान पत्र देकर सम्मनित किया गया। सतपुली में ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता को भी सम्मानित किया गया जिनका नाम गणेश सिंह रावत है जो कि नयारघाटी में बाढ़व अन्य प्राकृतिक आपदाओं के समय नादियों से बहते हुए आदमियों को और दुर्घटना होने पर उनके शवों को बाहर निकालते हैं। वही अपनी लेखनी और गायन के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाली प्रियंका मित्तल को भी सम्मानित किया गया। इससे पहले समिति ने सरकारी स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को ट्रैक सूट वितरित किए। इस दौरान समिति के अध्यक्ष गोविंद डंडरियाल ने कहा कि समिति ने इन प्रतिभाओं को सम्मानित किया ताकि अपने कार्य को यह जारी रख सके और लोगों को इससे प्रेरणा मिलती रहे। इस दौरान डंडरियाल विकास एव सामाजिक कल्याण समिति के संरक्षक सुरेंद्र कुमार डंडरियाल, अध्यक्ष गोविंद डंडरियाल, कोषाध्यक्ष कांता प्रसाद डंडरियाल, सचिव सुशील डंडरियाल, सदस्य सुनील डंडरियाल, सत्यनारायण मित्तल आदि मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)