

जोगीरमपुरी मदरसे में शान से फहराया गया तिरंगा
नजीबाबाद।जोगीरमपुरी मदरसा इस्लामिया अरबिया इमदादुल उलूम में जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद रफी व मदरसे के मुदर्रसीन द्वारा ध्वजारोहण किया गया और कार्यक्रम का आयोजन किया गया अध्यक्षता हाजी लियाकत शाह, और निज़ामत मौलाना इम्तियाज़ क़ासमी ने व जेरे इंतजाम मदरसा हाज़ा के सदरुलमुदर्रसीन मौलाना लईक अहमद कासमी ने अंजाम दिए,मदरसा इमदादुल उलूम में कौमी तराना गाया गया गणतंत्र दिवस की धूम पूरे देश में देखी गई हर तरफ आजादी के गीत बजते हुए नजर आए उसी क्रम में जोगीरमपुरी के मदरसा इस्लामिया अरबिया इमदादुल उलूम में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मदरसों के बच्चों ने देशभक्ति नाते पाक मुकालमे गीत गाकर, व तकरीर पढ़कर सभी का मन मोह लिया तो वहीं गणतंत्र दिवस पर मदरसे में भी शान से तिरंगा फहराया गया।मदरसे के छात्राओं ने जोश व खरोश के साथ कौमी तराने पेश किए। देश का संविधान लिखने वालों को याद किया इस दौरान छात्रों ने तकरीरों के माध्यम से मुल्क के इतिहास पर रोशनी डाली इस मौके पर 26 जनवरी के महत्व को बताया और शहीदों को याद किया मदरसा हाज़ा के नाज़िम आला मौलाना अब्दुल बासित ने शुक्रिया अदा किया।इस अवसर पर , मुफ्ती ताइब, मौलाना असगर, कारी अख़्तर, कारी शाकिर, कारी सद्दाम, पत्रकार कारी याहया अंसारी,मास्टर अब्दुल कादिर, मास्टर परवेज़, हाजी अमीर अहमद, नासिर, सुल्तान, जावेद, डॉक्टर इमामुद्दीन, अकील, अनीस, शरफुद्दीन, इदरीस, खुर्शीद, फुरकान, मास्टर सुल्तान, हाफिज इफ्तिखार, शमसुल आरिफीन,शमशेर आलम,आदि मौजूद रहे।

PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)