गणतंत्र दिवस पर सोनिया सोनू गुप्ता को राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2024 देकर सम्मानित किया
किसी पहचान का मोहताज नहीं है सोनिया सोनू गुप्ता
मुम्बई में पुरूस्कार समारोह के शो मैन का खिताब पाने वाले डॉ कृष्णा चौहान ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2024 को भव्य रूप से “राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2024” के तीसरे सीज़न का आयोजन मुम्बई के मेयर हॉल में किया। केसीएफ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उन हस्तियों को नवाजा गया जिन्होंने समाज सेवा और मानव सेवा में सराहनीय काम किया है। कृष्णा चौहान फाउंडेशन द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह में कई हस्तियां मेहमान के रूप में मौजूद रहीं। राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2024 अवार्ड देकर सोनिया सोनू गुप्ता को सम्मानित किया गया।
सोनिया सोनू गुप्ता माॅडलिंग व एक्टिंग की दुनिया का एक ऐसा नाम जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। अपनी मेहनत और लगन से सोनिया ने हर वो मकाम हासिल किया जो एक एक्टर माॅडल का सपना होता है। राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2024 अवार्ड देकर सोनिया सोनू गुप्ता को सम्मानित किया गया। सोनिया सोनू गुप्ता अपने शौंक को हासिल करने के लिए दिन रात मेहनत करती है उन्होंने जुनून से अपने सपनो को हासिल किया। उन्होंने खुद के दम पर सफलता के शिखरों को पार किया हैं। सोनिया सोनू गुप्ता ने हमेशा मेहनत करके आगे बढ़ना सिखा। सोनिया ने जो भी हासिल किया उसका श्रेय वह अपने पति को देती हैं। सोनिया सोनू गुप्ता दिल्ली की रहने वाली है। मुम्बई में रहा कर अपने पति व परिवार का नाम रोशन कर रही है । सोनिया सोनू गुप्ता को जो दिल से सपोर्ट करते है उन सभी का सबका दिल से शुक्रिया अदा किया। सोनिया सोनू गुप्ता ने मॉडलिंग व एक्टिंग के साथ साथ और भी काम करती है मुम्बई में इन का अपना एनबीएल के नाम से प्रोडक्शन है उन्होंने कहा कि मैं इतना जानती हूं जो लोग जुनून से मेहनत करते हैं भगवान भी उनका साथ देता है। और मेहनत करने वाले की कभी हार नहीं होती है। गणतंत्र दिवस पर सोनिया सोनू गुप्ता को राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2024 देकर सम्मानित किया गया।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)