
क्षेत्र में गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
नजीबाबाद।नगर में 75वां गणतंत्र दिवस निहायत हर्षोल्लास मनाया गया सरकारी और निजी संस्थानों व स्कूल कालेजों में तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रीय गान गाया गया मिठाईयां बांटी जा रही थी। नजीबाबाद प्राईवेट आई टी आई नजीबाबाद में अल नजीब कम्पनी के एम डी जी एच बिलाल ने दस बजे ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आज ही के दिन 1950 को अनेकता में एकता वाले इस महान भारत को गणतंत्र यानी प्रजातंत्र घोषित किया गया। उन्होंने कहा कि हमें इस दिन की कद्र करनी चाहिए और उन महान आत्माओं का सम्मान करना चाहिए जिन्होंने देश को गणतंत्र घोषित करके हम सबको आज़ाद फ़िज़ा में सांस लेने के काबिल बनाया।इस अवसर पर मैनेजर रिजवान निजामी, प्रिंसिपल सोमपाल सिंह,के अलावा पूरा स्टाफ और काफ़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।दूसरी ओर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति रजि० के नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष नौशाद सैफी ने पालोमल कालोनी में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें एबीपीएसएस के समस्त पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। ध्वजारोहण विषेश अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष इं० मौ०मोअज्जम अहमद,तथा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष कपिल सर्राफ द्वारा हुआ। अल्ताफ रज़ा के संचालन में कार्यक्रम में उपस्थित सैंकड़ों लोगों को सम्बोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष ने 75 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत एक गुलदस्ते की तरह है जिसमें अनेक प्रकार के फूलों की खुशबू होती है जो अनेकता में एकता का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा कि संसार में भारत ही मात्र एक ऐसा देश है जहां सैंकडों धर्मों के अनुयाई अपनी अपनी आस्था के अनुरूप जीवन व्यतीत करते हैं। यहां वेशभूषा अलग अलग,खाने पीने का तरीक़ा अलग,इबादत
इबादत का तरीक़ा अलग, भाषाएं अलग,हद तो यह है कि पचास से सौ किलोमीटर के बीच भाषा और पानी का स्वाद अलग हो जाता है,इसी लिए हम गर्व महसूस करते हैं कि हम भारतवासी हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको कंधे से कंधा मिलाकर भारत की एकता अखंडता और उसके विकास में योगदान के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।इस अवसर पर उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष की हैसियत से नगर के लिए कराए गए कामों को भी बताया और बताया कि नगरवासियों की वर्षों से चली आ रही पार्क की मांग को वे अब जल्द ही पूरा होता हुआ देख लेंगे जिसके लिए काम शुरू हो गया है। कार्यक्रम को समाज सेवी क़ाज़ी अली मत्तकी,सपा नेता तसनीम सिद्दीकी, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष कपिल सर्राफ, नगर अध्यक्ष नौशाद सैफी,डा आफ़ताब नोमानी, एबीपीएसएस के जिलाध्यक्ष हाशिम अहमद,शाही अराफात ने भी सम्बोधित करते हुए 75 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की समाप्ति से पहले पत्रकार आफताब आलम ने दो साल से बन्द पड़े कबाड़ी मार्केट को खुलवाने के लिए पालिकाध्यक्ष और व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष कपिल सर्राफ से कोशिश करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कारोबार की मार इंसान को कहीं का नही छोड़ती इस लिए इस मार्केट का खुलना ज़रुरी है। पालिकाध्यक्ष, कपिल सर्राफ और एबीपीएसएस के जिलाध्यक्ष हाशिम अहमद ने वहां मौजूद लोगों को भरोसा दिलाया कि वे हर सतह पर जाकर मार्केट खुलवाने की कोशिश करेंगे।अंत में नगर अध्यक्ष नौशाद सैफी ने तमाम अतिथियों का शुक्रिया अदा किया।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)