


बढ़ापुर: नगर सहित ग्रामीण अंचलों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाकियू टिकैत गुट द्वारा ट्रेक्टरों पर तिरंगा यात्रा भी निकाली गई। जिसके पश्चात किसानों ने नगीना स्थित गांधी मूर्ति पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
शुक्रवार को सवेरे से नगर सहित ग्रामीण अंचलों में देशभक्ति गीतों की आवाज दिल को झकझोर रही थी। तय समयानुसार स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय पर चैयरमेन डॉ दिलशाद अंसारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसके बाद पंचायत कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए चैयरमेन डॉ दिलशाद अंसारी द्वारा नगर की जनता को बताया गया कि चुनाव के दौरान अपने किये वादे अनुसार उन्होंने नगर की 10 सड़कों को बनाने के लिये टेंडर जारी कर दिये हैं तथा साथ ही जलापूर्ति की समस्या से निजात के लिये दो ट्यूबवेल को जल्द ही शुरू किए जाएंगे। जिसके लिये आगामी फरवरी माह में सड़कों का काम शुरू किया जाएगा। डॉ दिलशाद अंसारी की अध्यक्षता व अतीक अली ज़ैदी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में डॉ नईम, डॉ इंतखाब अंसारी,मोहम्मद इरशाद,अदीब अंसारी,खुर्शीद सलमानी,सभासद दानिश अली,अकील अहमद, मोहम्मद आकिल पूर्व सभासद अखलाक खान आदि सेकड़ो लोग मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त बढ़ापुर वन रेंज कार्यालय पर रेंजर जितेंन्द्र कुमार यादव व साहुवाला वन रेंज कार्यालय पर रेंजर आर पी ध्यानी,थाना कार्यालय पर थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल सिंह पंजाब नेशनल बैंक शाखा बढ़ापुर पर प्रबन्धक अनिल कुमार,श्री फकीर चंद आर्य इंटर कॉलेज पर प्रबन्धक चौधरी संजीव कुमार एडवोकेट, जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर शेख मोहम्मद उस्मान,हजरत आयशा गर्ल्स एजुकेशनल एकेडमी पर मास्टर सिकन्दर हयात एवं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बढ़ापुर पर अध्यापिका प्रीति रानी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके अतिरिक्त भाकियू टिकैत गुट द्वारा ग्राम इस्लामाबाद से ट्रेक्टरों पर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया जो कि बढ़ापुर के दर्जनों गांवों से होते हुए तहसील कार्यालय पर जाकर समाप्त हुई। जिसके बाद किसानो द्वारा नगीना गांधी मूर्ति चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)