

बढ़ापुर: नगर में अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली गई।
यहां के मोहल्ला नोमी से प्रारंभ भारत जोड़ो न्याय यात्रा मोहल्ला पठानान, मेन बाज़ार,झोझियांंन,लालसराय,कीर् ति नगर, भजड़ावाला,चकचोहड़मल होते हुए बस स्टैंड तक पहुंची जहां से यात्रा कोतवाली ब्लाक व नगीना विधान सभा क्षेत्र में चल रही यात्रा में शामिल होने निकल गई। यात्रा का नेतृत्व जिला महासचिव मिसबाबुल हसन, नगर अध्यक्ष फरीद अहमद ख़ान एडवोकेट आदि कर रहे थे यात्रा में मुख्य रूप से ब्लाक अध्यक्ष हाजी अहसान,सेवादल के प्रदेश सचिव प्रदीप ठाकुर,पूर्व ज़िला महासचिव गजनफरुल्ला ख़ान एडवोकेट,शाहिद मंसूरी, नज़ाकत अली कंभोर,शहजाद खान,जाकिर हुसैन आदि शामिल थे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)