वनस्थली विद्यापीठ की सिलिस्ती करूरिया को मिली डॉक्टरेट की उपाधि।
वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान में सिलिस्ती करुरिया को पीएचडीं की डिग्री से नवाजा गया। बायोसांइस एण्ड बायोटेक्नोलोजी विभाग वनस्थली विद्यापीठ विभाग की डॉ. संगीता चौधरी असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के सुपरविजन में अपना शोध कार्य पूर्ण किया।उन्हे एक्सप्लोरेशन ऑफ़ नाइट्रोजन फिक्सिंग एंड नाइट्रिफ़ाइंग बैक्टीरिया इन गिराल माइन साइट्स राजस्थान विषय पर शोध कार्य करने पर मिला।
वनस्थली विद्यापीठ का 40वां दीक्षांत समारोह में सिलिस्ती करुरिया को पीएचडी की उपाधि बायोसाइंस में मिली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ टोंक के वनस्थली विद्यापीठ में 40वें दीक्षांत समारोह में पहुंचे। डॉ.सिलिस्ती करुरिया ने शोध कार्य माइक्रोबायोलॉजी विषय पर डॉ. संगीता चौधरी असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बायोसांइस एण्ड बायोटेक्नोलोजी विभाग वनस्थली विद्यापीठ के मार्गदर्शन में किया।
देश के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर राजस्थान की उप मुख्यमंत्री राजकुमारी दीया कुमारी भी मौजूद थीं ।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)