


शांति सिंह व उनकी टीम ने महिला को व्हीलचेयर और सर्दी के कपडे दिए
समाजसेवी ने वृद्ध महिला को व्हील चेयर और सर्दी के कपडे दिया इसी प्रकार ये समाजसेवीका अक्सर किसी न किसी की मददत करती रही है हम बात कर रहे है गाजियाबाद की रहने वाली शांति सिंह की जो सामाजिक कार्यो में अपनी पूरी टीम के सहयोग करती रहती है




समाजसेवी शांति सिंह को एडवोकेट कमलेश द्वारा बताया गया की एक वृद्ध महिला जिनका कूल्हा थोड़े दिन पहले टूट गया था वह चल सकने में असमर्थ है, और उनको एक व्हील चेयर की जरूरत है और पारिवारिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह इस खर्च का वहन कर सके तो शांति सिंह ने तुरंत अपने समाज सेवी सहयोगी साथी सुधा सिंह सीमा सैनी गुड्डू एडवोकेट कमलेश पूजा गहलोत्रा रजनी शर्मा और वरिष्ठ समाजसेवी प्रवीण बत्रा के साथ जाकर महिला को व्हीलचेयर और सर्दी के कपडे भेट किए। वृद्ध महिला ने संतोष जताया तथा वृद्ध महिला ने सभी को सहयोग के लिए आशीर्वाद और धन्यवाद दिया।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)












