नजीबाबाद। पुलिस विभाग से होमगार्ड धर्मवीर सिंह बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत होने पर थाना नजीबाबाद में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त हुए होमगार्ड धर्मवीर सिंह को पुलिस अधिकारियों द्वारा शाल उड़ा कर, फूल माला पहनाकर कर सम्मानित करते बैंड बाजे के साथ विदाई दी गई। साथ ही उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। विदाई समारोह में पुलिस अधिकारी ने कहा सेवानिवृत्त कर्मचारी समाज हित में कार्य करें। अपने जीवन का अमूल्य समय पुलिस विभाग में व जनता की सेवा में लगाने पर सकुशल सेवानिवृत होने पर आप बधाई के पात्र है। आप खुद को रिटायर्ड ना समझकर समाज सेवा के कार्यो में लिप्त रहकर अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय दें। सेवानिवृत्ति कर्मी ने भावुक होते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष राजेंद्र कुमार पुंडीर, संजय कुमार, निपेनदृ कुमार, बृहमपाल सिंह, सीसी कुमार, दयाराम, जगबीर सिंह, विजेंद्र, सत्यपाल, गौरव, अनुराग, लवनीश, गोविंदा, गजेंद्र, तेजपाल आदि रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)