फ़िल्म स्टार भुमिका चावला से मिलेगा मॉडल ऎक्ट्रेस और प्रोड्यूसर सोनिया सोनू गुप्ता को अगले माह अवार्ड
मॉडल ऎक्ट्रेस और प्रोड्यूसर सोनिया सोनू गुप्ता अगले माह एक बड़े अवार्ड से सम्मानित होने जा रही हैं। सलमान खान की फ़िल्म “तेरे नाम” से चर्चित अभिनेत्री भूमिका चावला इस पुरुस्कार समारोह की सेलेब्रिटी गेस्ट होंगी। बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमिका चावला के हाथों सोनिया सोनू गुप्ता को बेस्ट फीमेल प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर का तमस आइकोनिक अवार्ड्स 2024 से नवाजा जाएगा। यह अवार्ड फंक्शन 17 मार्च को मुम्बई में भव्य रूप से किया जाएगा। यह टीआईए अवार्ड का दूसरा सीज़न होगा जिसको लेकर सोनिया सोनू गुप्ता काफी खुश और उत्साहित हैं।
इसके अलावा सोनिया सोनू गुप्ता को 18 फरवरी 2024 को सहारा स्टार होटल मुम्बई में दादा साहेब फाल्के इंडियन टेलीविजन अवार्ड भी दिया जाएगा। देखा जाए तो सोनिया सोनू गुप्ता के लिए यह वर्ष काफी उपलब्धियों का रहा है।
उल्लेखनीय है कि मुम्बई में 26 जनवरी को डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित “राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2024” से मॉडल ऎक्ट्रेस सोनिया सोनू गुप्ता को सम्मानित किया गया। कुमार शानू और दिलीप सेन के हाथों उन्हें यह पुरुस्कार मिला था।
दिल्ली की रहने वाली मॉडल ऎक्ट्रेस सोनिया सोनू गुप्ता ने अपने दम पर मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना मुकाम बनाया है। मुम्बई में इनका अपना प्रोडक्शन हाउस एनबीएल प्रोडक्शन भी है।
सोनिया सोनू गुप्ता का मानना है कि सफलता के बुलंदी तक पहुंचने के लिए आपके अंदर जुनून होना चाहिए साथ ही काम करने की शिद्दत भी होनी चाहिए। मेहनत करने वालो और कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती और भगवान भी उन्हें बुलंदी पर पहुंचाता है।
राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2024 में कुमार शानू, इस्माइल दरबार, धीरज कुमार, ऋतु पाठक, सुनील पाल, मेहुल कुमार, दिलीप सेन, अली खान, दीपा नारायण झा, एसीपी संजय पाटिल, बीएन तिवारी, अभिजीत राणे सहित कई हस्तियों को अवार्ड से नवाजा गया।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)