नजीबाबाद: हज यात्रियों की सेवा के लिए एक शिविर लगाया गया। जिसमें डॉक्टरों की टीम ने हज पर जाने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य जांच कर सर्टिफिकेट दिए।
नजीबाबाद के अमान नगर स्थित ग्लैक्सी अपार्टमेंट में पालिका के चेयरमैन इंजीनियर मुअज्जम की और से एक शिविर आयोजित किया गया। जिसमें शहर के लोकल डॉक्टरों ने सीएमओ बिजनौर की टीम के साथ हज पर जाने वाले यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर फिजिकल स्क्रीनिंग एंड फिटनेस की जांच की और सर्टिफिकेट जारी किए। इस दौरान मौलाना इरफान ने हज करने का तरीका भी विस्तारपूर्वक बताया। इस मौके पर डॉक्टर मौहम्मद जुबैर सीएचसी नगीना, डॉक्टर मौहम्मद अजहर, डॉक्टर कौनेन अली, डॉक्टर फरदीन अहमद, डॉक्टर शाकिर, डॉक्टर फिरोज आलम, डॉक्टर अब्दुल बारी, डॉक्टर एसएम परवेज, डॉक्टर इबादुर्रहमान, डॉक्टर शाकिर खान, डॉक्टर फिरोज खान, डॉक्टर अखलाक और चेयरमैन इंजीनियर मुअज्जम की सहयोगी टीम में राशिद हुसैन, सहल खान, महताब अहमद, हाशिम अंसारी, सुहैल, दानिश, वजहत आदि मौजूद रहे। शिविर में पूरे जिले के हज यात्रियों ने शिविर में भाग लिया।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)