
बढ़ापुर: थाना क्षेत्र के गांव इस्लामाबाद चौराहे पर स्कूटी और वैगनआर में भिड़ंत के चलते स्कूटी सवार महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायल को उचित उपचार के लिये सीएचसी नगीना भेज दिया गया। जबकि मौके पर पहुँची पुलिस दुर्घटना में शामिल दोनो गाड़ियों को थाना बढ़ापुर ले आई।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के इस्लामाबाद चौराहे के समीप बढ़ापुर से नगीना की औऱ जा रही वैगनआर सँख्या UP14BF4031 नगीना की औऱ से आ रही एक स्कूटी संख्या UP15CD9327 से आमने सामने टकरा गई। जिस कारण स्कूटी सवार महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों द्वारा घटना की सूचना थाना बढ़ापुर पुलिस को दी गई। सूचना पर थाना बढ़ापुर से उपनिरीक्षक विनोद कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँच गए। जहां पर पुलिस द्वारा घायल महिला अंशु को उचित उपचार के लिये सीएचसी नगीना भिजवाया गया। पुलिस द्वारा बताया गया है कि घायल महिला अंशु स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी है तथा जनपद मुजफ्फरनगर की रहने वाली है जोकि थाना क्षेत्र के गांव शाहअलीपुर कोटरा में तैनात है। वैगनआर चालक गाड़ी को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया था। जिस कारण पुलिस मौके पर मौजूद दोनो गाड़ियों को थाना बढ़ापुर ले आई।
उपनिरीक्षक विनोद कुमार द्वारा बताया कि सूचना पर मौके पर पहुँचे थे। दुर्घटना में शामिल दोनो गाड़ियों को कब्जे में लेकर थाना बढ़ापुर ले आये हैं। घायल महिला द्वारा तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)