डॉ अर्चना महेश देशमुख मुम्बई का सौजन्य आगमन हुआ सुखवाड़ा आश्रम में।
*सीता वाटिका में संतरे का पौधा लगाकर सीता वाटिका की शुरुआत ।*
*श्रीमती मीना एस एम खवसे, भोपाल द्वारा भी सीता वाटिका में लगाया संतरे का पौधा ।*
भोपाल। पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित, संस्था “दरियादिल मुंबईकर” की संस्थापक और लिम्का बुक और गिनिज बुक में अपना नाम दर्ज करा चुकी डॉ अर्चना महेश देशमुख का सुखवाड़ा आश्रम में सौजन्य आगमन हुआ। आपके द्वारा सीता वाटिका में संतरे का पौधा लगाकर सीता वाटिका की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर श्रीमती मीना एस एम खवसे भोपाल द्वारा भी सीता वाटिका में संतरे का पौधा लगाकर देवी सीता को स्मरण किया गया।
ज्ञात हो, डॉ अर्चना महेश देशमुख को राष्ट्रीय भर्तृहरि विक्रम भोज पुरस्कार समिति भारत के द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह छिंदवाड़ा वर्ष 2020 में सम्मानित और पुरस्कृत किया जा चुका है।
*आपका सुखवाड़ा ई दैनिक और मासिक भारत ।*
Grateful
Dr.Archana Deshmukh(Hon)
Eminent Socialite India
Brand Green Ambassador
Rashtriya Sainik Sanstha Mumbai Unit LW
Founder of Dariyadil Mumbaikar
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)