
नजीबाबाद। महाकाल भक्त मंडल एवं अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संयुक्त तत्वधान में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में हरिद्वार निवासी ऋषभ गुप्ता के पिता राकेश गुप्ता के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। लोगों द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई और ईश्वर से यह भी प्रार्थना की गई की इस असीम दुख के समय में भगवान उनके परिवार जनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। शोक सभा में अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, आदित्य अग्रवाल, सौरभ कुमार, तुषार अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, पुलकित विश्नोई, रजत महिंद्रा, ऋषभ कुमार, देवेंद्र प्रजापति, प्रदीप, सागर, अर्पित मेहरा, आकाश भटनागर, लक्ष्मण आदि रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)