फिल्म अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ वंदना गौतम ने जरुरतमंद लोगो को कपडे बंटें, वंदना गौतम जो संयुक्त विकास राजनीतिक दल की राष्ट्रीय प्रवक्ता और राष्ट्रीय महासचिव हैं वंदना गौतम अंतर्राष्ट्रीय अभिनेत्री हैं वंदना गौतम के दिल में भारत वासियों के लिए बहुत ज्यादा प्यार है वह अमीर और गरीब का भेदभाव नहीं समझती और वंदना गौतम सभी धर्मो सभी जातियों के लोगों को एक समान मानती है जबकि होना चाहिए समान बढ़ती हैं वंदना गौतम ने जरुरतमंद गरीब लोगों को वस्त्र बनते ही वह आज अपनी टीम के साथ कहीं भी पाहुच जाती है और जहां उन महसूस होता है की लोगों को सहायता कर देती है
उप शीर्षक – वंदना गौतम बड़े राजनेताओ से भीन है वंदना गौतम बड़े राजा नेताओं से अलग है हमने बताया राजनीतिक दल की राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता है लेकिन अपने कार्य को करने के लिए में कभी गरीबो को अपने घर तक नहीं आने देती जब उन महसूस होता है तो वह खुद ही गरीबो के घर तक पहुंचकर सहायता कर देती हैं