

दशा सुधारनी है तो हमे अपनी मद्द स्वम करनी होगी कोई जादू का इंतज़ार नहीं करना! आधिवक्ता जहरा समन
अलीगढ़ वोकेशनल ट्रीनिंग सैंटर मे दिनांक 10 फ़रवरी 2024 सामाजिक संस्था Socio legal Information Center (SLIC) तथा इंसानियत फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में एक क़ानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन अलीगढ़ जमालपुर नगला में आयोजित किया गया जिसमे मुख्य रूप से SLIC की क़ानूनी अधिवक्ता Miss Zehra Saman तथा इंसानियत फाउंडेशन के सचिव श्री राहत जी ने शिरकत की और सेंटर पर कोशल प्रशिक्षण लेने वाली बच्चियों को उनके क़ानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया साथ ही उनको शिक्षा के प्रति रुझान और बदलते समय में इसकी आवश्यकता पर बच्चियों के साथ सीधा संवाद किया!
इस अवसर पर आज़ाद फाउंडेशन सोसाइटी की सचिव श्रीमती शाज़िया सिद्दीक़ी,अध्यापिका सुश्री फ़रह ख़ान उपस्थित रही!
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)