प्रतिदिन एक नेक काम जरूर करे
#Talent show of blinds divyangs and slum kids on 30 march 2024 #Wbtr Humanity Excellence Awards 2024
आइए जुडिए हमारे WBTR मिशन सोशल वर्क के साथ — आइए नेत्रहीन बच्चो के नेत्र बने। आइए किसी बेसहारा बच्चे की पढ़ाई (education)का खर्चा उठाए या उनको अपने पैरो पर खड़े होने में मदद करें (career) 30 मार्च 2024 शनिवार को नेत्रहीन दिव्यांग और स्लम बच्चो के लिए एक प्रोग्राम होने जा रहा है दिल्ली के भारती विद्यापीठ कॉलेज पश्चिम विहार में। समय 12 बजे से शाम के 5 बजे तक। इन बच्चो के लिए कुछ सहयोग देकर ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करे।
सहयोग में इन बच्चो के लिए ये सब समान उपलब्ध कराने में मदद करें— खाना,गिफ्ट, ट्रॉफी,सर्टिफकेट, मेडल, लैबटॉप, सिलाई मशीन, हारमोनियम, कंप्यूटर,व्हीलचेयर,नए कपड़े, ज्वैलरी,जूते, चप्पल,मेकअप का समान इत्यादि।
Top 5 से 10 दिव्यांग बच्चो को कैश प्राइज भी जो लोग देना चाहते है वो अपना अपना सहयोग भेज सकते है नीचे लिखे हुए नंबर पर संपर्क करे।
Call WBTR Nayi Dishayein India NGO Founder Director
Neeru Sehgal at 9212763790 Paytm number
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)