
नजीबाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष नजर खां के प्रतिष्ठान पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापारियों द्वारा बताया गया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की एक मीटिंग बुलाई गई थी। जिसमें प्रशासन द्वारा अपील की गई, कि व्यापारी अतिक्रमण न करें। बैठक में प्रांतीय मंत्री शिवकुमार महेश्वरी ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाजार की सुंदरता बढ़ाने के लिए अतिक्रमण हटाना जरूरी है। इसमें सभी व्यापारी भाई सहयोग करें। व्यापारीयों ने प्रशासन से ई-रिक्शाओं का रूट मैप बनाने की भी मांग की। व्यापारियों द्वारा नगर में सफाई व्यवस्था सही न होने पर नाराजगी जताई गई। उन्होंने नगर की सभी नाली और नालों की तल-छट सफाई करने की मांग की। इस अवसर पर प्रांतीय मंत्री शिवकुमार माहेश्वरी, जिला अध्यक्ष नजर खां, युवा जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, साबिर खा, नूर मोहम्मद, शहजाद, निसार, सलीम, इलियास, प्रदीप पाल, नरेंद्र, शमशाद, रजत अग्रवाल, देवेंद्र प्रजापति, ऋषभ कुमार, शारिब अंसारी आदि रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)