
भारत प्रेस क्लब झालू कि बैठक हुई सम्पन्न, 3 मार्च को होगा भारत प्रेस क्लब झालू का चुनाव
झालू।भारत प्रेस क्लब झालू कि बैठक हुई सम्पन्न तथा बैठक में तीन मार्च को वार्षिक चुनाव कराने का लिया गया निर्णय। मौजूदा क्लब कि कार्यकारिणी हुई भंग।
रविवार की रात कार्यालय पर भारत क्लब झालू कि बैठक अध्यक्ष इरफान अहमद कि अध्यक्षता तथा महामंत्री नीरज कुमार के संचालन में आयोजित कि गई। जिसमें सर्वसम्मति से तीन मार्च रविवार को शाम 7 बजे कार्यालय पर नई कार्यकारिणी हेतु वार्षिक चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। तथा मौजूदा कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया।
इस दौरान अध्यक्ष इरफान अहमद ने भारत प्रेस क्लब झालू से जुड़े सभी पत्रकारों से तीन मार्च को समय से कार्यालय पर पहुंचने का अह्वान किया ताकि चुनाव में हिस्सा ले सके।
बैठक के दौरान इरफान अहमद, रईस अहमद, इमतियाज़ अहमद, शहजाद अंसारी,एहतेशाम अंसारी, नीरज कुमार,आबिद अंसारी, मोहम्मद अफसर,पुलकित ठाकुर, मोहम्मद आकिब सहित भारत प्रेस क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)