

मुम्बई: वंदना गौतम का नाम कौन नहीं जनता वंदना गौतम एक वरिष्ठ राजनेता है वह एसएनवीपी राजनीतिक दल की राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता है वह अंतरराष्ट्रीय अभिनेत्री भी है वैसे तो वंदना गौतम गरीबो और बच्चों से अपार प्रेम करती है वह महिलाओ का भी बहुत सम्मान करती है जहां जरूरी हो वह सहायता के लिए हमेंशा से कीर्ति रही है वैसे भी वंदना गौतम ने शुरू से ही यह ख्वाब देखा है की वह गरीबो का मसीहा बनेगी वंदना गौतम एक मिसाल कायम करी है क्योंकी वंदना गौतम जरुरतमंद लोगों के घर तक उनके आशियाने तक उनकी सहायता करने के लिए खुद चल कर गई है आगर देश का हर बड़ा नेता वंदना गौतम जैसा होता तो देश तरकी की कागर के प्रति होता है वंदना गौतम ने चलते एक बुजुर्ग गरीब व्यक्ति को बिच सड़क प्रति सम्मानित किया है उस समय आने जाने वाले सभी लोगो ने व्यक्ति को सम्मनित में सहायता करने के लिए तलियां बजाई है हमारे देश में शुरू से ही होता आ रहा है सिर्फ बड़े कार्य करने वालो को सम्मान दिया जाता है लेकिन वंदना गौतम ने गरीब बुजुर्ग गतिविधि को जो एक रिक्शा चालक था बिच सड़क प्रति देकर सम्मानित कर एक मिसाल कायम की है।

