वॉइस ऑफ वूमेन फाउंडेशन की तरफ से मार्क्स, सैनिटाइजर, सैनिटरी पैड और राशन बाटा गया
वंदना सूरी ने बताया कि वॉइस ऑफ वूमेन फाउंडेशन की तरफ से तेजाब मिल में घर-घर जाकर महिलाओं को सैनिटाइजर बांटा गया और इसके अलावा फाउंडेशन की ओर से काफी जगहों पर सैनिटरी पैड भी काफी मात्रा में बांटे गए और बाबू राम स्कूल पर लोगों को n95 के मार्क्स बांटे गए फाउंडेशन की ओर से बांटी गई अधिकारियों को भी मार्क्स और सैनिटाइजर वितरित किया राशन की किट में आटा चावल शुगर चाय पत्ती दो तरह की दाल नमकीन मिर्ची मसाले आलू प्याज और हरी सब्जी दलिया राशन में बनने वाली काफी चीजें जरूरतमंद लोगों 1 हफ्ते तक दिया गया इनकी टीम में अशोक सूरी अतुल सैनी राकेश शेट्टी बबली रानी मदन गुप्ता आदि लोग शामिल थे
(RIHAN ANSARI 9927141966)