युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष अभिनव का हुआ जोरदार स्वागत
नजीबाबाद। स्थानीय कांग्रेसियों द्वारा युवा कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट का गर्म जोशी के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
मंगलवार को स्थानीय निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी वसीम अख्तर के आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अभिनव अग्रवाल एडवोकेट को युवा कांग्रेस कमेटी का विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर स्थानीय कांग्रेस के द्वारा उनका फूल माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया। वरिष्ठ कांग्रेसियों ने अभिनव अग्रवाल को आशीर्वाद दिया।अभिनव अग्रवाल ने सभी कांग्रेस का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी कांग्रेसियों ने लोकसभा चुनाव मिशन 2024 में जुट जाने का आह्वान किया। वरिष्ठ कांग्रेसी सिराजुद्दीन खां की अध्यक्षता एवं नदीम फारुकी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में एम अकरम खान, रईस कुरैशी, अमजद सिद्दीकी, नईमुल अख्तर, शारिब अंसारी एडवोकेट, फराज हुसैन एडवोकेट, शराफत हुसैन, हिफजुर रहमान फरीदी, राकेश शर्मा, गोविंद सिंह कुशवाहा, वसीम अख्तर, सलीम, गौरव अग्रवाल, रिहान आदि रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)