एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि अभियान जो कि दिनाक 20-6-2021 को किया जा रहा। जिसकी शरुआत दिनांक 10-6 -2021 को परशुराम सर्कल विद्याधर नगर में 51 दीपक प्रज्वलित करके किया जा रहा है। आयोजन करता केतन माहेश्वरी ,विनोद माहेश्वरी(मारू), कौशल सोनी ( मामा), स्नेहा साबू, अनिता गुप्ता,मधु सोनी ,,अंकिता माहेश्वरी, महावीर सोनी, सहयोगी महिपाल सिंह करीरी,भवानी खोरा, dr. हिमांशु पारीक श्रेयांश चोखरा ,निश्चय जैन,मीनाक्षी गॉडविन, पूनम खंगारोत,ने बताया कि आज हमारा देश Covid 19 जैसी महामारी से गुजर रहा है। कोरोना महामारी की वजह से काफी हमारे अपने जो हमसे दूर हो गए हम सभी उनको एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने का प्रयास कर रहे है,आज इस कोरोना के कारण मानवीय संबंधों में काफी दूरियां आ गई है, आज लोगो को आर्थिक ,सामाजिक और शारीरिक मनोबल देने के साथ- साथ आपसी एकता की भी जरूरत है। इसका शुभारंभ 10-6-2021 को 51 दीपक प्रज्वलित कर रहे हैं, हमारे माननीय समाज सेवी श्री सीताराम अग्रवाल , श्री रिद्धिकरन पररामपूरिया, वरिष्ठ चिकित्सक श्री अवध बिहारी मारू, विद्याधर नगर थाना इंचार्ज वीरेंद्र कुरील, सेंट्रल स्पाइन व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री मुकेश बिवाल, अजय अग्रवाल, ज्योतिषाचार्य पंडित श्री सोहन जी शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया हे और आप सभी से निवेदन है कि दिनाक 20-6-2021 को सभी लोग सायं काल 7-00 बजे अपने घर के बहार एक दीपक लगाकर अपने- अपने घरों से श्रदांजलि अर्पित कर उनको श्रदांजलि दे ,और इस महान कार्य का हिस्सा बने।* भविष्य मे भी समाजहित के लिए हमारे द्वारा प्रयास किया जायेगा
(RIHAN ANSARI 9927141966)