मॉडलिंग जगत में अपनी पहचान बना चुकी रुबीना देव की आने वाली शॉर्ट फिल्म ‘गैंगवार-रियल स्टोरी’ की शूटिंग फरीदाबाद में की गई जिसमें उन्होंने अहम किरदार निभाया व उनके को-स्टार के रूप में बॉलीवुड एक्टर निर्भय अर्जुना रहे फिल्म के लेखक व निर्देशक बांग्लादेश की नरगिस परवीन और निर्माता निर्भय अर्जुना रहे यह एक आर्ट फिल्म है जो कि एक सच्ची घटना पर आधारित है रुबीना देव ने बताया कि यह उनकी पहली शॉर्ट फिल्म है उन्होंने बताया कि फैशन शो के साथ-साथ बहुत सारे प्रिंट सूट भी कर चुकी है
(RIHAN ANSARI 9927141966)