जयपुर: प्रिया सिंह जयपुर की रहने वाली बॉडी बिल्डर व ट्रेनिंग भी देती है बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह ने कई खिताब अपने नाम किए है राजस्थान की पहली महिला प्रिया सिंह बॉडीबिल्डर का खिताब जीत चुकी हैं
प्रिया सिंह जब जयपुर आयीं और बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में उतरीं तो उनके आलोचकों की कमी नहीं थी लोग उन्हें किसी दूसरे खेल में जाने की नसीहत देते थे प्रिया सिंह ने बताया कि ‘बॉडी-बिल्डिंग’ भी एक इंटरनेशनल लेविल का ग्रेसफुल स्पोर्ट्स है जैसे कि दूसरे खेल हैं यह ठीक वैसी ही जंग थी जैसी कभी मैरीकॉम और गीता फोगाट ने लड़ी थी प्रिया सिंह को हौसला अफजाई करने वाले हाथ भी मिले जब वे बॉडी बिल्डिंग कम्पीटिशन में उतरीं तो तालियों की भी कमी नहीं आयी एक समय उनका वजन भी ज्यादा था लेकिन उन्होंने तलवलकर्स जिम में अपनी फिटनेस के लिए इतना पसीना बहाया है कि आज वे पूरे देशभर में एक मिसाल हैं
प्रिया सिंह बॉडी बिल्डर ने अपनी खुद की पहचान बनाई है और इन्हें कई कार्यक्रमों में सम्मानित भी किया जा चुका है बॉडीबिल्डिंग कर खुद की पहचान बनाने वाली प्रिया सिंह को कई अवार्ड देकर सम्मानित भी किया जा चुका है अपने जुनून के साथ अपने बोर्डिंग बिल्डिंग के शौक को पूरा कर रही हैं प्रिया सिंह के सपनों को साकार करने में इनके पति व परिवार वालो ने इनका साथ दिया अगर हौसले बुलंद हो तो सपने जरूर पूरे होते हैं पति व माता-पिता के सपोर्ट से प्रिया सिंह अपना मुकाम हासिल कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है
Priya Singh Rajasthan first woman bodybuilder
Miss Rajasthan 2018.2019.2020
Fitness icon
Figure athlete
Miss India Player
National player
Fitness Queen: My profile
1.Priya Singh Rajasthan first woman bodybuilder
2. Miss rajasthan 2018
3.Miss rajasthan 2019
4.Miss rajasthan 2020
5.Sangram classic 4th place
6.Boss classic 2nd
7.Miss India top 20
Achievement
1.Rajasthan 1st woman bodybuilder
2.Rajasthan gorav aword
3.Rajdhani gaurav aword
4.Nari sakte impact aword nare 5.sakte aword
6.Pink ratan aword
1..Swabhiman Gaurav award
2. Superwoman Shakti award
3. Beti Ratan award
4. Icon award
(RIHAN ANSARI 9927141966)