


किरण राव की फिल्म लापता लेडीज हुई रिलीज, नरेंद्र खत्री ने चटनी मेन की निभाई भूमिका
किरण राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म का काफी अच्छा रिस्पॉन्स आ रहा है। नरेंद्र खत्री ने इस फिल्म में चट्टनी मैन (राकेश) का रोल अदा किया है। लोगो को काफी पसंद आया। नरेंद्र खत्री ने पिछले 12 सालों में काई बड़ी फिल्म की। बड़े सितारों के साथ काम किया है। जैसे पी के, सुल्तान, ट्यूबलाइट, कबाड़ द कॉइन , मिशन रानीगंज के अलावा भी कई फिल्में की। फिल्मों के साथ-साथ 300 से ज्यादा टीवी एड किए, जैसे नवरत्न ऑयल, बीकाजी कौन बनेगा, करोड़पति प्रोमो, और कल्याण ज्वैलर्स के अलावा बड़े स्टार के साथ कई एड किया। नरेंद्र खत्री राजस्थान से जयपुर के रहने वाले हैं और उन्होंने जोधपुर से MBM इंजिनियरिंग की। नरेंद्र खत्री कहते हैं कि जिंदगी में अगर अपनी मंजिल को पाना है तो उसके लिए मेहनत करना जरूरी है और एक ना एक दिन मेहनत रंग लाती है। जीवन में कई परेशानियाँ आती है लेकिन हमें हमारे मकसद को पकड़ के रखना चाहिए और परेशानी से लड़कर हम अपनी मंजिल हासिल कर सकते हैं। “आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत बनी यह फिल्म फुल ड्रामा और कॉमेडी से भरी हुई है। इस फिल्म को किरण राव ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की प्रोड्यूसर हैं ज्योति देशपांडे, किरण राव और आमिर खान।नरेंद्र खत्री की अगली फिल्म ‘गोरेया लाइव ‘ जिनके डायरेक्टर गेब्रील वत्स है , जो 29 मार्च को रिलीज होगी।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS WHATSAPP NUMBER +917618141966)


