

राष्टीय कृषि एवम् ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वार आज़ाद फाउंडेशन के माध्यम से “कोशल विकास पहल” का शुभारम्भ
जिलाधिकारी विशाख जी. अय्यर ने जिला कारागार में 40 दिवसीय कार्यशाला का किया उद्घाटन!
7 मार्च 2024, राष्टिये कृषि ग्रामीण विकास बैंक अलीगढ द्वारा जिला कारागार में बन्दियों के जीवन को पुर्नवास कर आत्मनिर्भर बनाने हेतु 40 दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा “कौशल विकास पहल” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नाबार्ड एवम् आज़ाद फाउंडेशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में कौशल विकास योजना के तहत जेल में 30 महिलाओं व 30 पुरुषों कों 40 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान जेल में रह रहे पुरुष व महिला कैदियों को एल०ई०डी बल्ब व कपड़ों पर ब्लॉक पेंटिंग तैयार करना सिखाया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कैदियों कों प्रशिक्षण प्राप्त करा रोजगार के नये अवसर देना है ताकि रिहाई के बाद उनको आजीविका चलाने में काफी हद तक मदद मिल सके!




* अन्तराष्टिय महिला दिवस के अवसर पर ज़िला कारागार में ऐसी 7 महिलाओं को चिन्हित किया गया जिनका व्यवहार,कार्य के प्रति निष्ठा,आचरण सराहनिये रहा हो उनको उनके कार्य के लिए नाबार्ड द्वारा सम्मानित किया गया!
कार्यक्रम का संचालन आजाद फाउंडेशन की सचिव शाज़िया सिद्दीक़ी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड नितिन कुमार, वरिष्ठ जेल अधीक्षक विजेंद्र कुमार सिंह, अपर जिला जज सचिव जिला अधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार नागर,
जेलर इंचार्ज सुरेश कुमार,डिप्टी जेलर निखिल श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव,राजेश कुमार राय,प्रभंधक जेलर प्रिय कुमार मिश्र,कुमारी राजेंद्र कुमारी, एजुकेशन टीचर विनीता, वरिष्ठ समाजसेवी नदीम अंजुम,आज़ाद फ़ाउंडेशन अध्यच्छ शाहनीला सिद्दीक़ी, कार्यक्रम प्रभंधक एलिजा उबेद ,यूसरा,फ़रह,बिलाल,शमा,शबाना एवं अन्य उपस्थित रहे।






PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +917618141966) Contact for news or article and advertisement