


बाइक सवार दंपति को टाइगर के हमले से बचाया
बढ़ापुर: थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव निवासी बाइक सवार एक दम्पत्ति पर टाइगर द्वारा हमला करने की सूचना से वन विभाग में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि ग्रामीणों द्वारा शोर मचाकर व मुश्किल बाइक सवार दंपति को टाइगर के हमले से बचाया गया। घायलों को उचित उपचार के लिये निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र गांव कुआ खेड़ा खदरी निवासी नरेंद्र पुत्र करनैल सिंह रविवार को अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नवाबपूरा में भरने वाले साप्ताहिक बाजार में से खरीदारी कर अपनी पत्नी सतनाम कौर व एक पांच वर्षीय बालक के साथ अपनी मोटरसाइकिल से अपने गांव वापस लौट रहे थे। उसी समय गांव के समीप नीम स्रोत के पास घात लगाए बैठे बाघ द्वारा बाइक सवार दम्पत्ति पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से बाइक सवार दम्पत्ति घबरा गए। कुछ सोच पाते उससे पहले ही बाघ द्वारा सतनाम कौर के बाएं कूल्हे व बाएं हाथ पर अपना जबड़ा जमाने का प्रयास किया। परन्तु नरेंद्र द्वारा बाघ का सामना किये जाने के कारण बाघ के हाथ कुछ नही लगा परन्तु सतनाम का कुल्हा व हाथ जख्मी हो गया। जिससे आक्रोशित बाघ द्वारा नरेंद्र पर भी हमला किया गया। जिस कारण नरेंद्र के पैर पर हमला किया जाने के कारण नरेंद्र का पैर भी जख्मी हो गया। जिसके चलते हुए बाइक सवार दम्पत्ति द्वारा शौर मचाने पर आस पास के लोग शौर मचाते हुए मोके की औऱ दौड़ पड़े। ग्रामीणों के शौर व रोशनी को देखकर बाघ मोके से भाग गया। समाचार लिखे जाने तक घायल बाइक सवार दम्पति को उचित उपचार के लिये एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इस बाबत जब रेंजर साहुवाला आर पी ध्यानी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला अभी उनके संज्ञान में आया है। मोके पर टीम को भेज कर जांच कराई जाएगी। साथ ही बाघ को आबादी से दूर भगाने के लिये कॉम्बिंग कराई जायेगी।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +917618141966) Contact for news or article and advertisement