
मीडियाकर्मी शहज़ाद नोमानी के सात वर्षीय बेटे अबू हुजैफा ने रमजान उल मुबारक का पहला रोजा रख कर खुद की इबादत की. वाहिद नगर निवासी पत्रकार शहजाद नोमानी के बेटे अबू हुजैफा मात्र सात वर्ष की उम्र में पहला रोज़ा रखा. परिजन जब पहली शायरी खाने के लिए उठे तभी हुज़ेफा भी उठ गया और रोजा रखने की जिद करने लगा. हुजैफा ने सेहरी खा ली औऱ सुबह उठ कर स्कूल भी चला गया. जब दोपहर को घर आया तो उसे खाना खाने के लिए कहा लेकिन उसने खाना खाने से इनकार कर दिया. इस तरह शाम तक भूखा प्यासा रहकर उसने पहला रोजा पूरा किया.
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +917618141966) Contact for news or article and advertisement