ग्राम छापर खसरा नो 56 के तालाब को प्रदूषण मुक्त एवं अतिक्रमण मुक्त करवाने की मुहिम ने बल पकड़ा । sdm , नायाब तहसीलदार , eo नगर पालिका , लेखपाल एवं डॉक्टर राखी आनंद अग्रवाल जो कि इस तालाब को अमृत सरोवर बनाने की मुहिम से जुड़ी है उन्होंने सर्वे किया और पाया कि जाप्तागंज का एक गंदा नाला इस तालाब में प्रवाहित होता है उस नाले को डाइवर्ट करना होगा ताकि ग्राम छापर में गंदा पानी निकसित न हो एवं जप्त गंज में पानी के भराण की समस्या का कोई उचित उपाय ढूंढने के लिए je नजीबाबाद को दो दिन का समय दिया गया उसके उपरांत तालाब की सफाई का कार्य शुरू किया जायगा ।