

छत्तीसगढ़ की सोनम श्रीवास्तव को दिल्ली में मिला वुमेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 50 महिलाओं को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया
दिल्ली: छत्तीसगढ़ की सोनम श्रीवास्तव को दिल्ली में स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में नेटवर्क रेनबो मीडिया के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आई एम वूमेन ऑफ द इयर अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया दिल्ली में स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में नेटवर्क रेनबो मीडिया के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आई एम वूमेन ऑफ द इयर अवॉर्ड शो सीजन 3, 2024 का आयोजन बड़े ही धूम धाम के साथ हुआ इस कार्यक्रम में देश विदेश से 50 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया इस अवॉर्ड शो का आयोजन अंजलि मौर्या का द्वारा किया गया था नेटवर्क रेनबो मीडिया का शुरु से एक ही उद्देश्य है महिलाओं सम्मानित करना और उनके द्वारा समाज में किए हुए कार्यों की सरहाना करना इस अवॉर्ड शो में अलग अलग क्षेत्रों से आई महिलाओं को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया वही इस खास अवसर पर वीआईपी गेस्ट अंजलि कपूर, गुरप्रीत कौर, नेहा उपाध्याय उपस्थित हुई तो गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर शिल्पी उप्पल, दिव्या गुप्ता कोटावाला, ईशा शर्मा, अजंता बर्मन उपस्थित हुई इन सभी ने महिलाओं को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया नेटवर्क रेनबो मीडिया शो में उपस्थित हुई सभी महिलाओं ने कार्यकर्म की आयोजक अंजलि मौर्या की खूब सरहाना करते हुए कहा की महिलाओं को मंच प्रदान करना और उनके कार्यों को देखते हुए उन्हें सम्मनित करना ये वाक्य बहुत बेहतरीन कदम है हम सब नेटवर्क रेनबो मीडिया का शुक्रिया करते है जिनके द्वारा हमे ये सम्मान मिला है अंजलि मौर्या ने बताया की हमारा शो करवाने का एक ही उद्देश्य होता है महिलाओं को में सम्मानित करना और उनको बढावा देना, इस युग में हमारे देश की महिलाएं हर वर्ग में आगे है और पुरषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलती है। वही अंजलि ने अपनी पूरी टीम का शुक्रिया किया और जिन्होने इस कार्यकर्म को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दीया उनके नाम, शो की एंकर शमा दुबे, प्रिया लोदवाल, अंजलि केसी, वर्षा मिश्रा, प्रीतिसिंह, रीमा सिंह आदि का शुक्रिया अदा किया |
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +917618141966) Contact for news or article and advertisement

