

जे.के. प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ सीजन-4 इवेन्ट में मिसेज क्लासिक कैटेगिरी में 3rd रनर अप मिसेज उत्तरा रामटेके रही
छत्तीसगढ़ / दुर्ग / उत्तरा रामटेके भिलाई सेक्टर-8 में रहने वाली है, जिसने अपने परिवार और अपने राज्य का नाम रोशन कर रखा है। वह दुर्ग के रोमन पार्क होटल में जे. के. प्राइड की ओर से मिस एंड मिसेज छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुछ 4 राउंड की रैंकिग की गई है। प्रथम स्वीमिंग राउण्ड, द्वितीय क्रियेटिविटी, तृतीय ठैलेन्ट राउण्ड, चतुर्थ ग्राउन राउण्ड प्रश्नोतरी थी । उत्तरा रामटेके ने मिसेस छत्तीसगढ़ शानदार कार्यक्रम में अपना शानदार टैलेन्ट व डांस परफारमेंस दिया, सनफ्लावर लुक में व प्रश्नोत्तरी मे एंजल लुक के साथ जवाब बहुत ही गाउन राउण्ड में प्रश्नों के शानदार तरीके से दिया, सनफ्लावर लुक में व प्रश्नोत्तरी में एंजल लुक के साथ गाउन राउण्ड में प्रश्नों के जवाब बहुत ही शानदार तरीके से दिया और उत्तरा रामटेके ने ये खिताब अपने नाम किया।




उत्तरा रामटेके इतना ही नहीं वह एक सफल इंटरनेशनल टैरो कार्ड रिडर भी है। साथ ही साथ उन्होंने महिला क्रिकेटर में भी अपना कैपन शिरकत कर हुनर भी आजमाया है और भिलाई वासियों मे चर्चित महिला खिलाड़ी होने के साथ ब्यूटीशियन भी है। परिवार और दोस्तों के सहयोग से ही ऐसा संभव हो सकता है उनका वह हमेशा आभार प्रकट करती है। जिनके साथ और सहयोग से उत्तरा रामटेके ने अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है। उत्तरा रामटेके का जन्म3 भिलाई में ही हुआ है। 1981 में जन्मी यही पली पली बढ़ी और इनकी प्रारंभिक शिक्षा से.-8 में ही हुई अपनी कॉलेज की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद ही मैरिज हो गई 2007 में इनकी लाईफ कुछ समय के लिए अचानक रूक सी गई थी, 2013 के बाद इन्होंने अपने पुत्र सानिथ्य को जन्म दिया तभी से इन्होंने कुछे ऐसे दौर भी देखा जो लोगों के तकलीफों को और करीब ले गया। इनकी जानवारों के प्रति लगाव उनके दर्द को भी पहचानते हुए इनकी माता श्रीकति गीता देवी व पिता श्री स्व. मशाराम जी का पावन साथ हमेशा बना हुआ था । हौसले को लेकर ये अपनी आगे की लाईफ में ऐसे ही ग्रो करती हुई एक इंटरनेशनल सफल टैरो कार्ड रिडर का ख़िताब से सम्मानित हुई दिल्ली के और मुम्बई से सम्मान प्राप्त कर NGO ( PFA) से भी जुड़कर इनका कार्य सराहनिय रहा, उड़ान एक मंजिल नारी समूह में भी जुड़कर महीलाओं को सफलता का मार्ग दर्शक भी बनाने में इनका बहुत योगदान रहता है। मिसेज छत्तीसगढ़ 3rd रनर अप के अपने उपलब्धि के साथ इतना ही नहीं अपनी शिडिंग के जरीये ये कई लोगों को डिप्रेशन, सुसाइड थॉट, मायूसी और परेशानी से बाहर निकालने का असीम प्रयास करते हुए कई लोगों को जीने की राह दिखाई है। अलग एक्टीविटिस में ये महिला क्रिकेट टीम से 8 की कैप्टन भी रही है, और साथ ही बुटिक और ब्यूटीशियन भी कमाल की है। उत्तरा रामटेके बेमिसाल पर्सनालिटी भी है ।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +917618141966) Contact for news or article and advertisement

