
आज होगा पूर्व चेयरमैन शहजाद अहमद के आवास पर सात रोज शबीना मुकम्मल
कस्बे वासी दुआ में ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंचे :शहजाद अहमद
झालू।रमजान का महीना शुरू होते ही नगर में कई स्थानों पर शबीना हो रहे है रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा नगर पंचायत झालू के पूर्व चेयरमैन शहजाद अहमद के आवास पर आज सात रोज शबीना मुकम्मल होने पर दुआ कराई जाएगी। वही पूर्व चेयरमैन शहजाद अहमद ने सभी नगर वासियों से अह्वान करते हुए कि दुआ में ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंचकर शिरकत करे।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा नगर पंचायत झालू के पूर्व चेयरमैन शहजाद अहमद के आवास पर आज सात रोज शबीना मुकम्मल होने पर दुआ कराई जाएगी।
पूर्व चेयरमैन शहजाद अहमद के आवास पर हो रहे सात रोज शबीना में मौलाना तैय्यब कलाम पाक सुना रहे हैं जबकि हाफिज मुहम्मद शुऐब कलाम पाक सुन रहे हैं इसके अलावा सैकड़ों अकीदत मन लोग कलाम पाक सुनकर सवाब हासिल कर रहे हैं।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा नगर पंचायत झालू के पूर्व चेयरमैन शहजाद अहमद ने कस्बे वासियों से अपील करते हुए कहा कि आज रविवार कि रात्रि में उनके आवास पर सात रोज शबीना मुकम्मल होने पर सभी ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंचकर दुआ में शिरकत करें।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +917618141966) Contact for news or article and advertisement