केरल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के लिए नजीबाबाद की वैज्ञानिक डॉक्टर दीपिका माहेश्वरी ‘सुमन'(अहंकारा) का शोध पत्र स्वीकृत हुआ
केरल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के लिए नजीबाबाद की वैज्ञानिक डॉक्टर दीपिका माहेश्वरी ‘सुमन’ (अहंकारा) का शोध पत्र स्वीकृत हुआ है जानकारी देते हुए डॉक्टर माहेश्वरी ने बताया कि केरल विश्वविद्यालय से दूर शिक्षा संस्थान एवं शोध मंच द्वारा 18 19 मार्च को आयोजित द्विदिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के लिए उनका शोध पत्र विषय *भारतीय साहित्य में हाशिएकृत समाज* के अंतर्गत “नारी विमर्श” पर स्वीकृत हुआ है जिसकी ऑनलाइन प्रस्तुति वे 19 मार्च को अपने वक्तव्य से करेंगी इस संगोष्ठी आयोजन का हिंदुस्तानी प्रचार सभा मुंबई के सहयोग से किया जा रहा है, शोध पत्रों को बाद में प्रकाशित किया जाएगा उल्लेखनीय है कि डॉक्टर दीपिका माहेश्वरी पिछले 10 सालों से इस शोध कार्य में संगलन हैं शोध के साथ-साथ में साहित्यकार के रूप में काफी प्रतिष्ठित हैं और उनके लेख, कविता ग़ज़ल गीत लिटरेचर के रूप में समय-समय पर विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में समाचार पत्रों में प्रकाशित होते रहते हैं
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +917618141966) Contact for news or article and advertisement