किरतपुर। अग्रवाल महिला सभा व अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में होली महोत्सव का आयोजन किया गया एवं अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक स्वर्गीय रामदास अग्रवाल की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभांरभ अग्रसेन महाराज जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अपने संबोधन में अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जनपद बिजनौर की महिला जिला अध्यक्ष रितू अग्रवाल ने सभी को होली पर्व की बधाई दी और बताया कि अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक स्वर्गीय रामदास अग्रवाल की जयंती पूरे विश्व में वैश्य एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। स्वर्गीय रामदास अग्रवाल जी की जयंती के मौके पर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। होली महोत्सव कार्यक्रम में राम उत्सव, बच्चों की कव्वाली, नटखट नंद किशोर, ब्रज की होली, महारास, फूलों की होली, नंदगांव की गुज़रियाँ, अंताक्षरी,कृष्णा संग होली इत्यादि कार्यक्रम किये गए। कार्यक्रम में साक्षी रस्तोगी, कृति, वर्षा अग्रवाल, वंशिका, कृति, बबिता अग्रवाल, निधि, शिल्पी, अंजू अग्रवाल, मीना अग्रवाल, साधना रस्तोगी, प्रियंका, मानसी, मोनिका, अनु, प्रिया, नीति अग्रवाल, प्रीति, रेणुका, गोयल, नैना, सरिता, रीता, कुमकुम, रेखा गोयल, पूनम गोयल, नीलम जैन, सुधावर्त, शालिनी अग्रवाल आदि रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +917618141966) Contact for news or article and advertisement