


बाल सदन मोंटेसरी स्कूल नजीबाबाद मे आज से नए सत्र 2024 – 25 का हुआ शुभारंभ
शिक्षिकाओं ने केक काटा और दीए जलाकर नए सत्र का स्वागत किया l बच्चे अपना नया बैग और नया सिलेबस लेकर स्कूल पहुंचे तो उनके चेहरे पर नई कक्षा का उत्साह और उमंग थी
प्रधानाचार्य किरण बाला ने बच्चों की नई कक्षा में पहुंच कर उनका उत्साह वर्धन किया और कहा कि आज के प्रतियोगिता युग में हर कदम चुनौतियों भरा है इसलिए शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को नई-नई तकनीक से भी अवगत कराना होगा और इसका पूर्ण उत्तर चाहिए तो अध्यापिकाओं के कंधे पर रहेगा
मैडम कोऑर्डिनेटर वीना शर्मा ने अध्यापिकाओं को हर समय अपडेटेड रहने के लिए नई तकनीक का प्रयोग सीखने और करते रहने की सलाह दी
नया सत्र शुभारंभ के इस अवसर पर मैडम मधु शर्मा, रीना अग्रवाल,गीता शर्मा , अंजना टॉक,पूजा शर्मा, अंशु शर्मा, दुर्गा भारद्वाज, सना परवीन, नीतू, आकांक्षा अग्रवाल,प्रतिभा राजपूत, अंशु,शिविका रावत और शताक्षी अग्रवाल का पूर्ण सहयोग रहा
प्रबंधक डॉक्टर एस के जौहर ने सभी शिक्षकों का आभार प्रकट किया और जलपान कराया




