वंदना गौतम संयुक्त विकास पार्टी की बड़ी नेता है। वे संयुक्त विकास पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। संयुक्त विकास पार्टी सारे देश में फेली हुई है। संयुक्त विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संस्थापक अफरोज खान हैं वंदना गौतम आए दिन देशसियो की सेवा में हज़ीर रहती है।
वंदना गौतम एक इंटरनेशनल एक्ट्रेस के रूप में भी जानी जाती हैं। लेकिन वंदना गौतम हमेश देशवासियो की सेवा को अपना धर्म अपना ईमान समझती है। इससे पहले वंदना गौतम ज़रूरतमंद लोगो के लिए मास्क कपड़े आदि बंट चुकी है इससे पहले वंदना गौतम मास्क, सैनिटाइज़र और वस्त्र बाट चुकी है वंदना गौतम ने लोगो की झुग्गियों में जा वहा की समस्या के समाधान का प्रयास किया। वंदना गौतम और नेताओ से भीन है क्योंकी और नेता लोग सिर्फ चुनाव के समय ही आपके यहां आते हैं, वंदना गौतम तब भी आती है जब आप उन्हे दिल से कहते हैं।