


हर वर्ष की तरह इस बार आगरा का वार्षिक फैशन शो नूर ए ताज 2024 सीजन 7 मई को होने जा रहा है जिसके लिए इंपल्स एकेडमी फतेहाबाद रोड पर रविवार को मिस्टर और मिस कैटिगरी के लिए ऑडिशन लिए गए जिसमे आगरा के साथ साथ मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद ग्वालियर जैसे शहरो से प्रीतिभागियो ने ऑडिशन दिए ।
जज की भूमिका में ब्रैंड एंबेसडर हेमा बैजल, इंपल्स एकेडमी की डायरेक्टर कविता यादव और शभंबी सृजन की फैशन डिजाइनर गरिमा कुलश्रेष्ठ रही कविता यादव जी ने बताया ये सीजन 7 आगरा के लिए कुछ खास होगा को और रंग रूप के भेद से परे हर उस प्रतिभा को मौका मिलेगा जिसके वो हकदार है ।
कार्यक्रम में भानु प्रताप , नुपुर , राहुल, लोकेश , संदीप धाकड़ मोहित गोला आदि मौजूद रहे ।



