Breaking News
Home / Latest News / दिवा मिस एंड मिसेज इंडिया 2024 के ग्रैंड फिनाले में जिया, सविता और कविता ने विनर का खिताब अपने नाम किया

दिवा मिस एंड मिसेज इंडिया 2024 के ग्रैंड फिनाले में जिया, सविता और कविता ने विनर का खिताब अपने नाम किया


दिवा मिस एंड मिसेज इंडिया 2024 का ग्रैंड फिनाले 11 मई को रामनगर में हुआ 

दिवा मिस एंड मिसेज इंडिया 2024 के ग्रैंड फिनाले में जिया, सविता और कविता ने विनर का खिताब अपने नाम किया

उत्तराखंड/रामनगर : अस्तित्व एंटरटेनमेंट के बैनर तले उत्तराखंड के रामनगर में रिसोर्ट कंट्री यार्ड में एक भव्य सौंदर्य प्रतियोगिता मिस एंड मिसेज़ इंडिया २०२४ का आयोजन मिसेज़ इंडिया दीवा क्वीन रह चुकी अर्चना शर्मा उनियाल के संयोजन से किया गया । अस्तित्व  एंटरटेनमेंट  की डायरेक्टर तथा कार्यक्रम आयोजिका का अर्चना शर्मा उनियाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का एकमात्र उद्देश्य देश की संस्कृति तथा नारी श्शक्तिकरण को बढ़ाना है इस कार्यक्रम के द्वारा हमारी संस्था की एक छोटी सी कोशिश है कि हम महिलाओं को आत्म सम्मान बढ़ाने का उपहार दें और समाज में उनकी अपनी अस्तित्व की पहचान कराना है कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फेमिना मिस इंडिया तथा बिग बॉस आ चुकी मान्या सिंह  थी जिन्हें संस्था के द्वारा विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था इनके अलावा साउथ सिनेमा जगत से लॉरेंस राम जो की निर्देशक अभिनेता और टॉलीवुड प्रड्यूसर हैं प्रतियोगिता में संपूर्ण भारत  वर्ष के प्रांतों जैसे पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, यूपी उत्तराखंड हरियाणा, राजस्थान, ओड़िसा आदि से सुंदरियों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में जिया पठानकोट से मिस केटेगरी में विनर रही और सविता शर्मा  हरियाणा से मिसेज केटेगरी में विनर रही इसके अलावा कविता शर्मा दिल्ली से मैक्सिस क्लासिक केटेगरी में विनर रही ।दिवा मिस एंड मिसेज इंडिया 2024 कार्यक्रम में दो अलग अलग कैटगरी में पारुल सेगल को रिफ्रेशिंग ब्यूटी 2024 और फर्स्ट रनर-अप मिस दिवा 2024 का टाइटल देकर सम्मानित किया गया  दिवा मिस एंड मिसेज इंडिया 2024 कार्यक्रम में रिहान अन्सारी आर एन टुडे मैगजीन के एडिटर इन चीफ को कार्यक्रम की आयोजक अर्चना शर्मा उनियाल व सेलिब्रिटी गेस्ट मान्य सिंह ने अवार्ड देकर सम्मानित किया

नेट : इस कार्यक्रम में पार्टिसिपेट करने वाली सभी मॉडल को मैगज़ीन उनके एड्रेस पर कॉरियर की जाएगी रिहान अन्सारी आर एन टुडे मैगजीन के एडिटर इन चीफ के +919927141966 नंबर पर अपना एड्रेस व्हाट्सएप करें |

PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) Contact for news or article and advertisement

About Rihan Ansari

Check Also

डॉ कृष्णा चौहान द्वारा 6ठे बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का आयोजन 14 दिसंबर को होगा

🔊 पोस्ट को सुनें डॉ कृष्णा चौहान द्वारा 6ठे बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow