उत्तराखंड/रामनगर : दिवा मिस एंड मिसेज इंडिया 2024 इवेंट में पारुल सेगल को रिफ्रेशिंग ब्यूटी 2024 और फर्स्ट रनर-अप मिस दिवा 2024 का अवार्ड मिला अस्तित्व एंटरटेनमेंट के बैनर तले उत्तराखंड के रामनगर में रिसोर्ट कंट्री यार्ड में एक भव्य सौंदर्य प्रतियोगिता मिस एंड मिसेज़ इंडिया २०२४ का आयोजन मिसेज़ इंडिया दीवा क्वीन रह चुकी अर्चना शर्मा उनियाल के संयोजन से किया गया । अस्तित्व एंटरटेनमेंट की डायरेक्टर तथा कार्यक्रम आयोजिका का अर्चना शर्मा उनियाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का एकमात्र उद्देश्य देश की संस्कृति तथा नारी श्शक्तिकरण को बढ़ाना है इस कार्यक्रम के द्वारा हमारी संस्था की एक छोटी सी कोशिश है कि हम महिलाओं को आत्म सम्मान बढ़ाने का उपहार दें और समाज में उनकी अपनी अस्तित्व की पहचान कराना है
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फेमिना मिस इंडिया तथा बिग बॉस आ चुकी मान्या सिंह थी जिन्हें संस्था के द्वारा विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था इनके अलावा साउथ सिनेमा जगत से लॉरेंस राम जो की निर्देशक अभिनेता और टॉलीवुड प्रड्यूसर हैं प्रतियोगिता में संपूर्ण भारत वर्ष के प्रांतों जैसे पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, यूपी उत्तराखंड हरियाणा, राजस्थान, ओड़िसा आदि से सुंदरियों ने भाग लिया दिवा मिस एंड मिसेज इंडिया 2024 कार्यक्रम में दो अलग अलग कैटगरी में पारुल सेगल को रिफ्रेशिंग ब्यूटी 2024 और फर्स्ट रनर-अप मिस दिवा 2024 का टाइटल देकर सम्मानित किया गया पारुल सेगल ने मिस उत्तराखंड 2024 का भी टाइटल अपने नाम कर चुकी है पारुल सेगल आगे भी कई गानो व इवेंट और फोटो शूट में नज़र आएगी