Home / Latest News / मॉडल विभूति चौधरी समाजसेविका भी है 

मॉडल विभूति चौधरी समाजसेविका भी है 


मॉडल विभूति चौधरी समाजसेविका भी है

विभूति चौधरी ने मिसिज शान ए हिमाचल प्रतियोगिता को जीता कर शिमला का नाम रोशन किया

शिमला की समाज सेविका एवं अभिनेत्री विभूति चौधरी को सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया

विशाल इवेंट गुरु कंपनी के द्वारा देवभूमि हिमाचल प्रदेश कार्यक्रम में विभूति चौधरी ने मिसिज शान ए हिमाचल प्रतियोगिता को जीता कर शिमला का नाम रोशन किया था शिमला की समाज सेविका एवं अभिनेत्री विभूति चौधरी को सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है

विशाल इवेंट गुरु कंपनी के द्वारा आयोजित हर वर्ष अनेकों प्रतिभाओं को सम्मानित करने की श्रृंखला में एक और आयोजन देवभूमि अचीवर अवार्ड समारोह के अंतर्गत होगा जहां देवभूमि हिमाचल प्रदेश के अनेकों प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा, प्रदेश के भिन्न भिन्न स्थानों से इस कार्यक्रम में लोग शामिल होगे, हर फील्ड के उत्कृष्ट प्रतिभाओं, को मिलेगे पुरस्कार, विभूति चौधरी ने मिसिज शान ए हिमाचल प्रतियोगिता विन करके शिमला का नाम रोशन किया था विभूति चौधरी मॉडलिंग क्षेत्र में कार्य के साथ साथ सामाजिक कामों में हमेशा अग्रणी रही है, विभूति चौधरी के उत्कृष्ट कार्यों के लिए विशाल इवेंट गुरु द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिया विभूति चौधरी का चयन किया गया है सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सत्यदेव शर्मा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री इशान अख्तर एवं राष्ट्रीय महासचिव निर्मला राजपूत ने शिमला की समाज सेविका एवं अभिनेत्री विभूति चौधरी को सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। गौरतलब है कि विभूति चौधरी पिछले कई वर्षों से सामाजिक खेलकूद एवं धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा हिमाचल रेनबो स्टार क्लब द्वारा आयोजित सर्वधर्म एकता का प्रतीक सतलुज आरती में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं । नवनियुक्त सर्व धर्म समभाव राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विभूति चौधरी ने कहा कि सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच का मुख्य उद्देश्य देश की उन्नति एवं राष्ट्र हित के लिए जातीय भेदभाव को खत्म कर आपस में भाईचारा पैदा करना व इंसानियत धर्म का संचार करना है। हमारा संविधान आज पूरे विश्व में एक मिसाल है। जिसमें समस्त देशवासियों को समानता का अधिकार है। हमारा राष्ट्रीय ध्वज भी प्रेम, भाईचारे व एकता का प्रतीक है। आइए हम सब मिलकर भारत की एकता व उन्नति के लिए आपस में भाईचारा व इंसानियत धर्म का संचार करें तथा सभी धर्मों में आपसी भाईचारा कायम करे।

 

 

About Rihan Ansari

Check Also

I LOST YOU

🔊 पोस्ट को सुनें I LOST YOU I lost you once; I lost me, too, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow