दिवा मिस एंड मिसेज इंडिया 2024 का ग्रैंड फिनाले में एकता तिवाड़ी ने मिसेज दिवा 2024 का खिताब अपने नाम किया
उत्तराखंड/रामनगर : अस्तित्व एंटरटेनमेंट के बैनर तले उत्तराखंड के रामनगर में रिसोर्ट कंट्री यार्ड में एक भव्य सौंदर्य प्रतियोगिता मिस एंड मिसेज़ इंडिया २०२४ का आयोजन मिसेज़ इंडिया दीवा क्वीन रह चुकी अर्चना शर्मा उनियाल के संयोजन से किया गया । उत्तराखण्ड के रामनगर में आयोजित प्रतियोगिता में तकरीबन एक दर्जन से अधिक राज्यो की 20 मॉडल ने हिस्सा लिया। दिवा मिस एण्ड मिसेज इंण्डिया 2024 प्रतियोगिता में राजस्थान दौसा निवासी एकता ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्षा एकता तिवाडी ने मिसेज दिवा 2024 का खिताब अपने नाम किया है प्रतियोगिता में आई निर्णायक मान्या सिंह फेमिना मिस एंड बिग बॉस सेलिब्रिटी एंड लारेंस राम डायरेक्टर एंड प्रोड्यूसर रहे। एकता तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में तीन राउंड हुए पहले राउंड कल्चर राउंड जिसमे उन्होंने अपने कल्चर राजस्थान को प्रदर्शित किया और अपना परिचय दिया। दूसरे राउंड में टैलेंट राउंड था जिसमे उन्होंने योगा किया और आखिरी राउंड रैंप वॉक था जिसमे उन्होंने रैंप वॉक के साथ के साथ ही निर्णायको द्वारा किये गये सवालो को जवाब दिया। अस्तित्व एंटरटेनमेंट की डायरेक्टर तथा कार्यक्रम आयोजिका का अर्चना शर्मा उनियाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का एकमात्र उद्देश्य देश की संस्कृति तथा नारी श्शक्तिकरण को बढ़ाना है इस कार्यक्रम के द्वारा हमारी संस्था की एक छोटी सी कोशिश है कि हम महिलाओं को आत्म सम्मान बढ़ाने का उपहार दें और समाज में उनकी अपनी अस्तित्व की पहचान कराना है