दुबई डांस कोरियोग्राफर पूनम शर्मा को मॉडलिंग में भी कई अवार्ड मिल चुके है
पूनम शर्मा एक मल्टी टैलेंटेड पर्सनालिटी है सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग और मॉडलिंग, योगा करती है
पूनम शर्मा आगरा की रहने वाली है इन्हे मॉडलिंग के साथ साथ डांसिंग का भी शोक है कई इवेंट में अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है पूनम शर्मा एक मल्टी टैलेंटेड पर्सनालिटी है वो सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग और मॉडलिंग करती है और योगा टीचर भी रह चुकी है पूनम शर्मा ने देश व विदेश में बच्चो सहित बड़े को डान्सिंग सिखाई है इवेंट में भी डांस कर अपने हुनर का जलवा दिखाती है इनकी डांस क्लास भी चलती है बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर वरदान सिंह ने पूनम शर्मा को मुम्बई गोल्डन गर्ल अवार्ड एस दुबई डांस कोरियोग्राफर का अवार्ड देकर सम्मानित किया है पूनम शर्मा डांस के दंगल डांस रियलिटी शो में स्टूडियो राउंड तक गई है टीवी पर भी वह प्रोग्राम आया था बॉलीवुड अवार्ड भी मिला है हॉलीवुड बॉलीवुड एक्टर्स आदित्य नौहवार सर ने पूनम शर्मा को गोल्डन गर्ल्स अवॉर्ड शो मुंबई देकर सम्मानित किया है
दिवा मिस एंड मिसेज इंडिया 2024 कार्यक्रम में पूनम शर्मा को सुपर टैलेंटेड व सेकंड रनअप की ट्रॉफी और क्राउन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया अस्तित्व एंटरटेनमेंट के बैनर तले उत्तराखंड के रामनगर में रिसोर्ट कंट्री यार्ड में एक भव्य सौंदर्य प्रतियोगिता मिस एंड मिसेज़ इंडिया २०२४ का आयोजन मिसेज़ इंडिया दीवा क्वीन रह चुकी अर्चना शर्मा उनियाल के संयोजन से किया गया । अस्तित्व एंटरटेनमेंट की डायरेक्टर तथा कार्यक्रम आयोजिका का अर्चना शर्मा उनियाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का एकमात्र उद्देश्य देश की संस्कृति तथा नारी श्शक्तिकरण को बढ़ाना है इस कार्यक्रम के द्वारा हमारी संस्था की एक छोटी सी कोशिश है कि हम महिलाओं को आत्म सम्मान बढ़ाने का उपहार दें और समाज में उनकी अपनी अस्तित्व की पहचान कराना है कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फेमिना मिस इंडिया तथा बिग बॉस आ चुकी मान्या सिंह थी जिन्हें संस्था के द्वारा विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था इनके अलावा साउथ सिनेमा जगत से लॉरेंस राम जो की निर्देशक अभिनेता और टॉलीवुड प्रड्यूसर हैं प्रतियोगिता में संपूर्ण भारत वर्ष के प्रांतों जैसे पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, यूपी उत्तराखंड हरियाणा, राजस्थान, ओड़िसा आदि से सुंदरियों ने भाग लिया दिवा मिस एंड मिसेज इंडिया 2024 का ग्रैंड फिनाले 11 मई को रामनगर में हुआ इस कार्यक्रम में पूनम शर्मा जैसे ही स्टेज पर अपना टैलेंट राउंड के लिए गई डांस किया उस के कुछ देर के बाद डांस करते हुए गिर गई पैर मुड़ गया जिस कारण वह अपने पूरे राउंड नहीं कर पाई सब के सामने अपने हुनर का जलवा दिखाना चाहती थी मगर ऊपर वाले को क्या पता यही मंजूर था पहले ही राउंड में वह गिरी और पैर मूड गया जिससे वो तीसरा राउंड पूरा नहीं कर पाई और स्टेज पर अपना क्राउन ट्रॉफी और सर्टिफिकेट नहीं ले सकी पूनम शर्मा ने कहा है कि जिंदगी में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए इस तरह की घटनाएं किसी के भी साथ हो सकती है मगर वह आगे किसी और इवेंट में डांसिंग कर अपने टैलेंट को सबके सामने दिखाएंगी