मिस्टर एंड मिस फेस ऑफ़ भागलपुर के ग्रैंड फिनाले में मचा धूम
फैशन का नाम सुनते ही दिल्ली मुंबई की याद आ जाती है लेकिन बिहार भी अब ग्लैमर के फील्ड में पीछे नहीं है। बैकुंठ धाम ओपन मैरिज हॉल में मिस्टर एंड मिस फेस आँफ भागलपुर सीजन 5 का ग्रांड फिनाले संपन्न हुआ जिसमें बिहार के कोने-कोने से प्रतिभागी ने भाग लिया।
रुद्रांश सीन क्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले यह कार्यक्रम हुआ।जिसमें टोटल चार राउंड किया गया फर्स्ट राउंड इंट्रोडक्शन राउंड ,फंकी राउंड एवं क्वेश्चन आंसर राउंड रखा गया। इस कार्यक्रम के ऑर्गेनाइज्ड शाहिद स्मिथ थे और को ऑर्गेनाइज सागर सिंह थे। जज के रूप में डॉक्टर श्रुति सत्येंद्र,रवि सुधा चौधरी एवं सुभान आतिफ मौजूद थे। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में अमित कुमार,प्रशांत विक्रम अली खान एवं छोटी सिंह मौजूद थी। स्पेशल गेशट के रूप में समाजसेवी नीरज यादव,वीनीता,मुना सिहं,थे।
सारे मॉडल को खूबसूरत लुक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट प्रकृति सिंह एवं अरे लॉन्च के द्वारा दिया गया ।
शो को कोरियोग्राफ किया था शिव शंकर एवं काजल राय और मैटर के रूप में रियान सिंघानिया एंव मंच संचालन समीर के द्वारा किया गया। विनर के रूप में अंकित राजपूत और मानसी ने सीजन 5 का खिताब अपने खाते में किया।
मॉडल को खूबसूरत ड्रेसअप ऐटयर कलेक्शन लेडीज ऑन और नैला स्टोर के द्वारा दिया गया। वही फर्स्ट रनरअप रोशन तिवारी एवं श्रेया मिश्रा रही।सेकंड रनरअप विशाल और शिवानी कुमारी रही और थर्ड रनरअप विशाल राज और सलोनी कुमारी रही ,अगले साल एक बड़ा मंच और नए टैलेंट को लेकर फिर से फेस ऑफ भागलपुर सीजन 6 आएगा।