

रोटरी क्लब गाजियाबाद सफायर की टीम के द्वारा वाटर कूलर व आई चेक अप कैंप लगया
रोटरी क्लब गाजियाबाद सफायर की टीम के द्वारा भविष्य इंटरनेशनल स्कूल बाग वाली कॉलोनी शास्त्री नगर डायमंड फ्लाईओवर के पास सुहाना सफर के साथियों की मदद से एक वाटर कूलर लगवाया गया और साथ ही वहां पर एक आई चेक अप कैंप भी लगवाया जिस में करीब 300 विद्यार्थियों ने चेकअप कराया इसमें चीफ गेस्ट डीजी प्रशांत राज शर्मा और फर्स्ट लेडी ऑफ़ डिस्ट्रिक्ट मुक्ता शर्मा थे साथ ही इस कार्यक्रम में एजी सुधीर पाठक, डीडीजेड मोहिंद्रे सिंह, और अध्यक्ष अलका, सचिव. रिंकी कोषाध्यक्ष. सुनीता के साथ क्लब के 15 सदस्य मोजूद थे




