
स्काईलार्क एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस जमालपुर जनपद अलीगढ़ में आज़ाद फाउंडेशन सोसाइटी के तत्वावधान में मनाया गया जिसमें सभी को उपरोक्त शीर्षक की बारे में विस्तार से बताया गया देश के बटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस सृंधांजलि के रूप में सरकार ने हर 14 अगस्त को उनके बलिदान को याद करने के दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया यह दिन हमे भेदभाव ,दुर्भावना के ज़हर को ख़त्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा बल्कि इससे एकता सामाजिक सदभाव और मानवीय सवेदनाये भी मज़बूत होगी कार्यक्रम में फ़रहा हमीद , आलिया , सिमरन, लायबा, तैयबा ,मुस्कान, क़ाशिबा आदि मौजूद रहेl
RN TODAY Online News Portal