Home / Latest News / पारुल सहगल को शो ओपनर का टाइटल, क्राउन, सेस, सर्टिफिकेट और अवार्ड देकर सेलिब्रिटी मिस फेमिना मान्या सिंह ने सम्मानित किया

पारुल सहगल को शो ओपनर का टाइटल, क्राउन, सेस, सर्टिफिकेट और अवार्ड देकर सेलिब्रिटी मिस फेमिना मान्या सिंह ने सम्मानित किया


 
मिस मिसेस एड किड्स ग्लैमरस फेस ऑफ़ इंडिया 2024 ग्रैंड फिनाले में पारुल सहगल को सेलिब्रिटी मिस फेमिना मान्या सिंह ने अवार्ड देकर सम्मानित किया एकता ऑर्गेनाइज़ेशन के बैनर तले मिस मिसेस एड किड्स ग्लैमरस फेस ऑफ़ इंडिया ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम 29 सितंबर को वाराणसी में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सेलिब्रिटी के तौर पर मिस फेमिना मान्या  सिंह मौजूद रही और जजिश के तौर पर डिंपल डिसूजा अथवा अंजू यादव अजय गुप्ता और अरशद जाकी न्यूज़ ट्वेंटी फोर एडिटर रहे। मिस मिसेस एड किड्स ग्लैमरस फेस ऑफ़ इंडिया 2024 ग्रैंड फिनाले में पारुल सहगल शो ओपनर के तौर पर रही इस शो मे 35 मॉडल्स ने पार्टिसिपेट किया मिस मिसेस एड किड्स ग्लैमरस फेस ऑफ़ इंडिया 2024 ग्रैंड फिनाले में पारुल सहगल को शो ओपनर का टाइटल, क्राउन सेस, सर्टिफिकेट और अवार्ड देकर सेलिब्रिटी मिस फेमिना मान्या सिंह व एकता तिवारी ने सम्मानित किया ऑर्गेनाइजर एकता तिवारी जी ने बताया ये शो गर्ल्स को एक प्लेटफॉर्म देने के लिए किया जा रहा है।आगे भी उनके और प्रोग्रामस आयोजित किए जाएंगे।
 मिस मिसेस एड किड्स ग्लैमरस फेस ऑफ़ इंडिया 2024 ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम में रिहान अन्सारी +91 9927141966 (एडिटर इन चीफ) आर एन टुडे मैगज़ीन मीडिया पार्टनर थे
एकता ऑर्गेनाइज़ेशन के बैनर तले मिस मिसेस एड किड्स ग्लैमरस फेस ऑफ़ इंडिया ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम 29 सितंबर को वाराणसी में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की पूरी कवरेज आर एन टुडे मैगज़ीन में लगगी मैगज़ीन लेने के लिए रिहान अन्सारी +91 9927141966 (एडिटर इन चीफ) आर एन टुडे मैगज़ीन से सम्पर्क करे अपने न्यूज़ या आर्टिकल फोटो के साथ मैगज़ीन में लगवा सकते है

About Rihan Ansari

Check Also

I LOST YOU

🔊 पोस्ट को सुनें I LOST YOU I lost you once; I lost me, too, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow