Breaking News
Home / Latest News / डॉ कृष्णा चौहान द्वारा मुम्बई में चौथे ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024’ का सफल आयोजन

डॉ कृष्णा चौहान द्वारा मुम्बई में चौथे ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024’ का सफल आयोजन


डॉ कृष्णा चौहान द्वारा मुम्बई में चौथे ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024’ का सफल आयोजन

 _ऎक्टर सुरेंद्र पाल, आईजी मोहन राठौड़, एसीपी संजय पाटिल, धीरज कुमार, बीएन तिवारी, दिलीप सेन, सानन्द वर्मा, सुनील पाल, के के गोस्वामी, शशि शर्मा, मंजू लोढ़ा, ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड सहित कई हस्तियों को मिला सम्मान_
मुम्बई। बॉलीवुड के फेमस निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान ने 4थे ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024’ का सफल और शानदार आयोजन किया। केसीएफ फाउंडेशन के अंतर्गत गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2024 को अवार्ड शो ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024’ मेयर हॉल, अंधेरी पश्चिम मुम्बई में किया गया। यह इस अवार्ड का चौथा साल रहा जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में मशहूर ऎक्टर सुरेंद्र पाल, आईजी मोहन राठौड़, एसीपी संजय पाटिल, सुनील पाल, धीरज कुमार, दिलीप सेन, सानन्द वर्मा, के के गोस्वामी, बीएन तिवारी, शशि शर्मा, मंजू लोढ़ा,
डॉ मुस्तफा यूसुफ़ ग़ोम, ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड सहित कई अभिनेता निर्देशक, संगीतकार, समाजसेवक की विशेष उपस्थिति रही और वे सभी इस प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किए गए। प्रतिष्ठित मेहमानों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। सभी ने महात्मा गांधी को नमन किया।
भारती छबड़िया ने प्रोग्राम की एंकरिंग की और उन्हें अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
जे के तिवारी, संगीता जोशी, प्रियंका मालवीय, नीतू वाधवा, सुधीर जी, ऎक्टर विजेंद्र, हिमांशी सायबा, शशि शर्मा, सिंगर दीपक गिरि, लक्ष्मी गोस्वामी, समीरा शेख सोशल वर्कर, डॉ योगेश लखानी, रामुग्रह सिंह, सोना सिंह मॉडल, करिश्मा शेख सिंगर, सिंगर एन के नरेश, एडवोकेट हिना मिस्री,खुशबू नीरव गाला, आर राजपाल, सागर आचार्य सिंगर, वैष्णव देवा, अजय राजा, राजेश घायल, पवन तोरी (गांधी जी के गेटअप में), जाहिद खान, सलमा नासिर खान शिक्षाविद, कैप्टन मोइन, प्रीति वर्मा मॉडल, चंदा वीरानी, सोनू श्रीवास्तव, डॉ यशोदा सोलंकी, नरेश रॉक्स, मेघा हेमदेव, चित्रा देवी जमातिया, अनुपम शक्ति, पूजा मेहता
सहित कई हस्तियों को अवार्ड से सम्मानित किया गया।
निर्माता निर्देशक धीरज कुमार ने आयोजक डॉ कृष्णा चौहान को इस प्रोग्राम के आयोजन के लिए बहुत सारी बधाई दी और कहा कि वह पिछले 4 साल से इस कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करने के लिए डॉ कृष्णा चौहान इस पुरस्कार समारोह का आयोजन करते आ रहे हैं।
निर्माता निर्देशक और केसीएफ फाउंडेशन के अध्य्क्ष डॉ कृष्णा चौहान ने इस कार्यक्रम में सत्य व अहिंसा के पुजारी बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की और उसके बाद यह पुरुस्कार समारोह शुरू हुआ।
डॉ कृष्णा चौहान ने सभी अतिथियों म आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज हमें महात्मा गांधी जी के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है। गांधी जी के विचारों से प्रेरणा लेकर हम सब को सच्चाई की राह पर चलने की जरूरत है और अपने कर्म करने चाहिए।
इस अवार्ड शो में कई महत्वपूर्ण हस्तियों को सम्मानित किया गया और सभी ने केसीएफ फाउंडेशन की इस पहल  को बेहतरीन कदम बताया।

About Rihan Ansari

Check Also

ग्लैम्रस फेस ऑफ़ इंडिया बनी नित्या उपाध्याय और मिसेज खुशी सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें ग्लैम्रस फेस ऑफ़ इंडिया बनी नित्या उपाध्याय और मिसेज खुशी सिंह …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow